चंडीगढ़/विपिन परमार: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में हर शनिवार और रविवार सभी बाजारों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी किये हैं। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
अनिल विज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हरियाणा में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा, सभी ऑफिस और दुकानें बंद रहेंगी सिर्फ जरूरी सेवाओं की दुकानें खुलेंगी। कोरोना को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
हालांकि ये पूर्ण लॉकडाउन सिर्फ बाजारों और दफ्तरों पर ही लागू होगा या फिर हर जगह लागू होगा ये अभी साफ नहीं है। क्योंकि अनिल विज ने अपने ट्वीट में सिर्फ दुकानों और दफ्तरों का जिक्र किया है। ऐसे में परिवहन सेवा जारी रह सकती है। और लोग अपने वाहनों से कहीं भी आ जा सकेंगे।