अंबाला: 200 करोड़ की लागत से अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर बन रहे 1857 क्रांति के शहीदी स्मारक का आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने निरीक्षण किया। इस दौरान विज ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए और चल रहे काम मे तेजी लाने के भी आदेश दिए। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि यहां 1857 की क्रांति की शुरुआत से लेकर अंत तक के एक एक पहलू का आधुनिक तकनीक के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान विज बैसाखी का सहारा लेकर चलते दिखाई दिए।
विज ने अधिकारियों को कहा कि यहां 1857 की क्रांति की शुरुआत से लेकर अंत तक के पूरे इतिहास का प्रदर्शन ओपन एयर थियेटर और लाईट एन्ड साउंड शो के माध्यम से किया जाएगा जिसके लिए दो एक्सपर्ट क्रांति का इतिहास भी लिखेंगे। विज ने उम्मीद जताई है कि आगामी मार्च तक यह स्मारक बनकर तैयार होगा और नेशनल हाइवे से गुजरने वाला हर व्यक्ति यहां जरूर रुककर जाएगा।
1857 की क्रांति में कमल के फूल का अहम रोल बताते हुए अनिल विज ने कहा कि यहां कमल के आकार में 9 मंजिला टावर भी बनाया जाएगा जो दूर तक नजर आएगा।