पंचकूला। बरसात के मौसम में जहां घग्गर नदी पर खतरा अभी टला नहीं है, वहीं 4 बच्चे जान को जोखिम में डालकर नदी में नहा रहे थे। क्राइम ब्रांच पंचकूला की टीम ने चारों बच्चों को नदी से निकाला और जिला बाल संरक्षक इकाई में बच्चों को पहुंचाया गया। ये कार्रवाई एएसआई राजेश कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने की है। आपको बता दें कि यहां धारा 144 लगी हुई है।
आपको बता दें कि बरसात के दिनों में पहाड़ों का पानी घग्गर में आ जाने से नदी उफान पर रहती है। ऐसे में जान माल का खतरा न हो इसलिए नदी के आसपास अलर्ट कर धारा 144 लगाई जाती है। सोमवार को नदी में 4 बच्चे नहा रह थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआई राजेश की अगुवाई में बनी क्राइम ब्रांच टीम ने कार्रवाई करते हुए नदी में नहा रहे चार बच्चों को बाहर निकाल बाल संरक्षण इकाई पंचकूला में पहुंचाया।