Thursday, September 19, 2024
Homeরাজ্যशराब घोटाले में SET ने 14 से 15 किलोग्राम की रिपोर्ट सौंपी

शराब घोटाले में SET ने 14 से 15 किलोग्राम की रिपोर्ट सौंपी

बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में SET ने अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी है। गृहमंत्री अनिल विज ने SET का गठन किया था. अनिल विज ने कहा कि रिपोर्ट का अध्ययन शुरू कर दिया गया है, अध्ययन पूरा होने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. SET ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसका वजन 14 से 15 किलोग्राम बताया जा रहा है.

ये घोटाला सोनीपत जिले में कोरोना संकट के दौरान लागू लॉकडाउन के दौरान हुआ था। इसके खुलासे के बाद हरियाणा सरकार ने विशेष जांच टीम (Special Enquiry Team) का गठन किया था।

बता दें कि SET की अगुवाई सीनियर IAS अधिकारी टी सी गुप्‍ता कर रहे थे, इस टीम का कार्यकाल पहले दो महीने के लिए बढ़ाया गया था। तीन सदस्‍यीय जांच टीम के दो और सदस्‍य सीनियर IPS अधिकारी अकील मोहम्‍मद और  एडिशनल आबकारी एवं कराधान आयुक्‍त विजय सिंह हैं। मई में इस विशेष जांच टीम का गठन हुआ था और इसे 31 मई तक रिपोर्ट देनी थी। हालांकि तब विपक्ष ने इस जांच के लिए SIT बनाने की मांग की थी, तब अनिल विज ने उनकी मांग को खारिज करते हुए SET को ही SIT की पॉवर दिये जाने की बात कही थी.

SHARE
RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular