Sunday, September 8, 2024
Homeরাজ্যदवा विक्रेता से मांगी 20 लाख की फिरौती, विरोध में दुकानें बंद

दवा विक्रेता से मांगी 20 लाख की फिरौती, विरोध में दुकानें बंद

झज्जर/जगदीप: 3 अगस्त को एक दवा विक्रेता से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था, जिसके बाद दवा विक्रेताओं ने जल्द से जल्द इन अपराधियों को पकड़ने की मांग की थी लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया जिसके विरोध में झज्जर में दवा विक्रेताओं ने आज अपने दुकानों पर ताला लटका दिया और शहर भर में प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन देने के लिए लघु सचिवालय पहुंचे। उपायुक्त ना मिलने के कारण तहसीलदार को अपना ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द इन अपराधियों को पकड़ने की मांग की। दवा विक्रेताओं ने ज्ञापन देते हुए तहसीलदार को कहा कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए, कार्रवाई ना होने पर दवा विक्रेताओं ने अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।

झज्जर में आपराधिक गतिविधियां लॉकडाउन के बाद से लगातार बढ़ती जा रही हैं इससे पहले भी सब्जी मंडी के गार्ड के घर पर भी गोली चलाने का मामला सामने आया था इस तरह के बढ़ती आपराधिक घटनाओं से पूरा व्यापार मंडल व्यापारी सदमे में है कि लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं झज्जर शहर में व्यापारी वर्ग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है l

SHARE
RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular