रोहतक। जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर रोहतक में पीएम मोदी भी पहुंचे। पंचकूला से शुरू हुई सीएम जन आशीर्वाद यात्रा हरियाणा के सभी हिस्सों को कवर करते हुए रोहतक पहुंची। रोहतक के पशु मेला ग्राउंड में सीएम और पीएम ने जनता को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी ने सहयोग किया। करीब बीस लाख लोगों ने जन आशीर्वाद यात्रा को आशीर्वाद दिया है। सीएम ने कहा हमने राजनीति के मायने बदले। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में पहली स्किल डेवलेप यूनिवर्सिटी खोली, महिलाओं के लिए अनेक काम किए।
मोदी की स्पीच
- सारे बहन भाइयां नै राम राम।
- लोकसभा चुनाव में भाजपा को 10 की 10 सीटें झोली में डालने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं।
- राजनीति के आज के युग में इतना वोट पाना जन समर्थन का एक अनमोल अवसर के रूप में देखता हूं.
- मैं हरियाणा को जितना धन्यवाद दूं, जितनी बधाइयां दूं उतना कम है।
- पिछले महीनों में मुझे तीसरी बार रोहतक में आने का मौका मिला। पहले छोटूराम की मूर्ति का लोकर्पण करने आया था, फिर काम का हिसाब देने आया था और आज फिर और अधिक समर्थन मांगने के लिए आया हूं।
- हरियाणा ऐसा है जितना मैंने मांगा उससे ज्यादा दिया है। मैं आपका दिल से अभिनंदन करता हं।
Addressing a massive rally in Rohtak. Watch. https://t.co/z5sqrbjqGp
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2019
- भाइयों बहनों रोहतक आने के पीछे दो बड़े मकसद हैं। पहला मकसद आपको विकास की नई-नई परियोजनाओं का उपहार देना और दूसरा मनोहर लाल जी को मिल रहे जबरदस्त जन आशीर्वाद का साक्षी बनने का।
- यहां जो मैंने दृश्य देखा वो अदभुत है। बहुत सारे लोग धूप में तप रहे हैं। इतनी बडी तादाद में आपका आना बदलाव का रूप दिखा रहा है।
- मैं कह सकता हूं कि मनोहर ला दी और इनकी सरकार ने जिस प्रकार हरियाणा के लोगों की सेवा की है। ये जन आशीर्वाद उसी का सुबूत है।
PM Modi in Rohtak, #Haryana: Be it the matter of Jammu, Kashmir & Ladakh or of worsening water crisis, 130 crore citizens of India have started looking for new solutions to the problems. pic.twitter.com/nkQOjzgukL
— ANI (@ANI) September 8, 2019
- मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा आज भले ही रोहतक में समाप्त हो रही है, लेकिन इसके साफ हो गया है कि आने वाले समय में भी हरियाण का आशीर्वाद किसके साथ रहेगा।
- 2001 में जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना जैसा मैं मेरे लिए बातें सुनता था मनोहर लाल जी के लिए भी बैसा ही सुनता था।
- पांच साल का परिणाम है कि आज घर परिवार मनोहर बन गया है। अब हरियाणा को लोगों को कठिनाई हो रही है कि सही नाम क्या है कि नमोहर भी है मनोहर भी है। लोग मुझे नमो नमो करते थे, लेकिन जब मैंने नमोहर सुना तो आश्चर्य हुआ।
- विकास के रास्ते पर चलते हुए पब्लिक की सेवा करते हुए ये विश्वास मिलता है। बीते पांच वर्ष में हरियाणा को भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन का पूरा लाभ मिला। अभी हरियाणा में केंद्र सरकार की मदद से लगभग 25000 करोड़ रुपये के बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। विकास के इसी सिलसिले को जारी रखते हुए थोड़ी देर पहले लगभग 2000 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। इसमें बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए, पलवल, हिसार नूंह में डिग्री कॉलेज भी शामिल है। मुझे खुशी है कि बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ सरकार बेटियों की ओर ध्यान दे रही है। बेटियों के अनुपात में वृद्धि हुई।
PM Modi in Rohtak, #Haryana: This is the third time in the past few months that I am visiting Rohtak. This time I am here to ask for more support. And Rohtak has always given me more than what I asked for. pic.twitter.com/AwT01Mqjh5
— ANI (@ANI) September 8, 2019
- हरयाणा को रोहतक में बनने वाले फूड पार्क से लाखों किसानों को फायदा मिलेगा। ये फूड पार्क हरियाण के किसानों के लिए, युवाओं के लिए रोजगार देगा।
- जिन लोगों की दिवाली इस बार अपने नए घर में होने वाली है उन्हें मेरी अभी से शुभकामनाएं।
Haryana: Prime Minister Narendra Modi and Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar at a public rally in Rohtak. pic.twitter.com/EvNg5C8lqa
— ANI (@ANI) September 8, 2019
- उन सभी विकास परियोजनाओं के लिए आप सभी को पूरे हरियाण के अनेक-अनेक अभिनंदन बहुत-बहुत बधाइयां. आज मैं यहां आप सभी के प्रति, हरियाणा वासियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आया हूं. दिल खोलकर प्यार और अपनापन लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को समर्थन दिया।
- एक नई ऊर्जा दी, आपने जो भरोसा इस बार मुझ पर और भाजपा पर दिलाया। मैं आपके सामने विनम्रता के साथ शीश झुकाता हूं. हरियाणा से मुझे संस्कार हरियाणा के पालन पोषण पर आपको गर्व हो ऐसा काम करने में कभी पीछे नहीं हटूंगा। ये संयोग ही है कि मैं हरियाणा ऐसे समय में आया हूं जब केंद्र में एनडीए की सौ दिन पूरे हो रहे हैं।
- 100 दिन में बड़े महत्वपूर्ण काम किए। संसद में जितने बिल पास हुए हैं उतने पीछे 60 साल के किसी भी सत्र में नहीं हुए। रात भर बैठकर सांसदों ने बात की बाद-विवाद किया, नए नए कानूनों पर चर्चा की, लेकिन रिकॉर्ड कार्यों के लिए मैं सभी दलों को धन्यवाद देता हूं। हम चुनैतियों से सीधा टकराना जानते हैं। जम्मू कश्मीर और लद्दाख का मामला हो या फिर गंभीर होता जलसंकट हो, 130 करोड़वासियों ने मिलकर नए समाधान शुरू कर दिए हैं।
‘जल को बचाना है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण के लिए भी लोगों से अपील की. पीएम ने कहा कि जितनी जरूरत हो उतना ही जल इस्तेमाल करें। जल को बर्बाद न करें. जल है तो कल है।