Friday, November 22, 2024
Homeরাজ্যअधिकारियों में 'गब्बर' का खौफ, सुधरने लगा सिस्टम

अधिकारियों में ‘गब्बर’ का खौफ, सुधरने लगा सिस्टम

अनिल विज हरियाणा की सियासत का एक ऐसा नाम है जो अपने बेबाक अंदाज और अपने तेवरों को लिए जाना जाता है. 23 साल बाद हरियाणा में किसी मुख्यमंत्री ने गृहमंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार छोड़कर किसी दूसरे को सांसद को दिया है. पार्टी के दिग्गज नेता अनिल विज को गृह मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया. इधर विज ने प्रभार संभाला और उधर पूरे हरियाणा में अधिकारी और पुलिस सतर्क हो गई. अनिल विज ने शुरुआत से एक्शन अवतार अपनाया और ताबड़तोड़ छापेमारी की. कुर्सी संभालने के कुछ वक्त बाद ही अनिल विज अचानक से पानीपत शहर के थाने पहुंच गए. पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. विज ने एक महिला एएसआइ को सस्‍पेंड कर दिया. उसके बाद हरियाणा में थानों में परिवर्तन देखा जा रहा है. पानीपत का सिटी थाने गृहमंत्री के छापे के बाद से ही बदला हुआ है. पहले जो एक्सीडेंटल गाड़ियां सामने खड़ी थीं, उन्हें हटा दिया गया है. गठरियों में बंद पड़ी फाइलों को अलमारियों में रखवाया गया है. थाने से कबाड़ हटाकर उसे सुंदर बनाया जा रहा है. मंगलवार को एसपी सुमित कुमार के साथ दो बड़े अधिकारी सिटी थाने पहुंचे और थाने का जायजा लिया. एसपी सुमित कुमार इसे रुटीन कार्रवाई बताया. उन्होंने थाने में साफ सफाई कराई, और एक्सीडेंटल गाड़ियों को सामने से हटाया गया. अनिल विज का ही असर है कि अब सिस्टम भी सुधर रहा है और अधिकारी भी सुधर रहे हैं.

पंचकूला में भी पुलिस अलर्ट

पंचकूला पुलिस भी एक्शन मोड में है दो दिन पहले एसीपी सतीश कुमार भी सेक्टर-14 के थाने पहुंचे थे और सेक्टर-14 के अन्तर्गत आने वाली सभी चौकियों के इंचार्ज से मिले थे. उन्होंने सभी केसों की जानकारी ली और सभी को दिशानिर्देश दिए. एसीपी ने साफ कहा जो केस लंबे वक्त से पेंडिंग है उन्हें जल्दी सॉल्व किया जाए. विज के एक्शन के बाद से ज्यादातर थानों में यही सुधार देखा जा रहा है

SHARE
RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular