टोक्यो ओलंपिक 2020 के संभावितों में से एक अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज नीरज फोगाट को डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं. टेस्ट में नाकाम रहने के बाद अस्थायी तौर पर नीरज को निलंबित कर दिया गया है. नीरज को प्रदर्शन बेहतर करने वाली दवा लिगांड्रोल और अन्य एनाबालिक स्टेरायड के सेवन का दोषी पाया गया.
नीरज के नमूने 24 सितंबर को लिये गए जिनकी जांच कतर में लैब में की गई. राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने कहा, ‘तीन नवंबर को कतर स्थित डोपिंग निरोधक लैब से मिली रिपोर्ट में नीरज को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया.
एजेंसी ने कहा, ‘नाडा ने डोपिंग निरोधक नियम 2015 के उल्लंघन संबंधी नोटिस उन्हें दे दिया और 13 नवंबर 2019 से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया।’
नीरज ने नतीजा स्वीकार कर लिया और बी नमूने की जांच से इनकार कर दिया। नाडा ने कहा, ‘उनके अनुरोध को मानते हुए उनका मामला डोपिंग निरोधक अनुशासन समिति को सौंप दिया गया है.
ये हैं नीरज फोगाट की उपलब्धियां
दो बार नेशनल चैंपियन
तीन बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियन
सर्बिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में गोल्ड
जापान में आयोजित बॉक्सिंग स्पर्धा में गोल्ड
फ्रांस में आयोजित बॉक्सिंग स्पर्धा में गोल्ड
रशिया में आयोजित बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड
ओपन इंडिया गेम्स में गोल्ड मेडल