Thursday, September 12, 2024
Homeরাজ্যविधानसभा में आने के लिए कोरोना रिपोर्ट जरूरी, स्पीकर ने जारी किये...

विधानसभा में आने के लिए कोरोना रिपोर्ट जरूरी, स्पीकर ने जारी किये गाइडलाइंस

चंडीगढ़/विपिन परमार: 26 अगस्त से होने वाले सत्र की अवधि तो बिजनेस एडवाइजरी कमेटी तय करेगी लेकिन ये सत्र कोरोना काल मे हो रहा है, ऐसे में विधानसभा के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोरोना में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सत्र को सही से कैसे चलाया जा सकता है उसको देखते हुए कुछ निर्णय लिए

  1. सभी विधायकों, मंत्री ,विधानसभा के कर्मी को सेशन से 3 दिन पहले की कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट लानी होगी, पुलिस अधिकारी जो कोई विधानसभा परिसर में एंट्री करेगा उसे सर्टिफिकेट लाना होगा , इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर विधानसभा में एक कोरोना चेक अप कैम्प लगवाने की मांग की थी, विधायक अपने अपने सीएमओ से संपर्क कर अपना टेस्ट करा सकते है
  2. बैठने के अरेंजमेंट में भी बदलाव किया है दर्शकदीर्घा या स्पीकर गैलरी में कोई दर्शक नही आ पायेगा
  3. अधिकारियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग में बिठाया जाएगा
  4. तमाम कागज जो विधानसभा में आएगा वो सेनिटाइज होगा उसके लिए मशीन खरीदने के निर्देश दिए ,मास्क, ग्लब्स, सेनिटाइजर की एक किट तमाम विधानसभा में मौजूद लोगों को  दी जाएगी
  5. सबको आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें
  6. एक बैठक पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट से भी होगी कैसे मीडिया को एडजस्ट किया जा सकता है
  7. एंट्री प्वाइंट पर शु कवर डिस्पेंसर भी मुहैया करवाया जाएगा
  8. विधानसभा की कैंटीन ओर कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारियों पर एक नोडल अधिकारी होसपिटेलिटी विभाग तय करे
  9. सभी विभाग कम से कम कर्मी तैनात करें
  10. एमएलए होस्टल को सेशन से 3 दिन पहले बन्द करके सेनिटाइज किया जाएगा
  11. विद्यायक विधानसभा में अकेले आये कोई साथी ना लेकर आये मंत्री भी जरूरी स्टाफ ही साथ लायें
  12. विधानसभा के लिए कोई सामान जो खरीदा जाना है वह चाइनीज नहीं होगा, स्वदेशी समान ही खरीदा जाए

स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विधानसभा सत्र को देखते हुए 3 और बैठकें आगामी 2 दिनों में होंगी सुरक्षा और पार्किंग के मुद्दे पर इसी तरह स्वास्थ्य के लिहाज से क्या क्या सावधानियां लेनी है उसको लेकर भी स्वास्थ्या विभाग के अधिकारियों के साथ की जाएगी

 

 

SHARE
RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular