Tuesday, November 26, 2024
Homeরাজ্যगुरूग्राम में कोरोना मरीज गायब 

गुरूग्राम में कोरोना मरीज गायब 

गुरूग्राम में मोलाहेड़ा गांव से किराए पर रहने वाले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज गायब हो गए. सभी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पालम विहार थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया गया है. सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पर ही आईसोलेट किया हुआ था.

गुरूग्राम में जहां कोरोना के मरीजों में लगातार कमी आ रही है तो वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती ये सामने आ  खड़ी हुई है. मोलाहेड़ा गांव में किराए पर रहने वाले 5 कोरोना मरीज अपने किराए के मकान से गायब हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को होम आईसोलेट किया हुआ था.

स्वास्थ्य विभाग के पीआरो ने डाक्टर जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को दीपक नाम के शख्स का कोरोना टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव आया. उसके बाद उसके साथ रहने वाले अन्य चार लोगों का भी टेस्ट कराया गया. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ये सभी कोरोना पॉजिटिव आए. जिसके बाद सभी होम आईसोलेट रहने के आदेश जारी किए और घर के बाहर स्वास्थ्य विभाग ने पर्चा भी चस्पा कर दिया गया.

स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें पता चला कि ये सभी घर से जा चुके हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो सभी के फोन बंद मिले. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी के खिलाफ पालम विहार थाना में शिकायत दी.

पुलिस ने सभी पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दीपक, विजय, वकील, संजय और विश्वामित्र  एक साथ मोलाहेड़ा गांव की बलबीर कॉलोनी में रहते थे. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. ऐसे फरार होने से दूसरों के लिए खतरा बढ़ जाता है.

SHARE
RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular