Saturday, September 23, 2023
Homeরাজ্যकांग्रेस कुनबा टूट चुका है, सबकी अलग-अलग मजबूरियां-विज

कांग्रेस कुनबा टूट चुका है, सबकी अलग-अलग मजबूरियां-विज

कांग्रेस में  हुए लेटर वॉर को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘ये उनके घर का मामला है जिसे मर्जी अध्यक्ष बनाएं हमे फर्क नहीं पड़ता’ . वहीं बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखे पत्र को लेकर हुई चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि, ‘ये कुनबा टूट तो चुका है। सबकी अलग अलग राय है और सबकी अलग अलग मजबूरियां भी हैं’.

 

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखे पत्र को लेकर मनमोहन सिंह, ए के एंटोनी द्वारा निंदा किये जाने पर अनिल विज ने कहा कि, ‘इन सबको फिर नेहरू गांधी परिवार की छाते के नीचे ही जाना पड़ता है इसलिए ये अलग अलग तरीके से अपनी बात कहने की कोशिश कर रहे हैं,अपने नम्बर बनाने की कोशिश कर रहे हैं’

 

राहुल गांधी के एक नौकरी एक हजार बेरोजगार वाले ट्वीट पर विज ने कहा कि, ‘राहुल गांधी इस कोरोना काल में,जिसमें पूरा विश्व मंदी और बेरोजगारी से जूझ रहा है, इसमें जो साहसिक कदम नरेंद्र मोदी ने उठाये, जो 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज इकॉनमी में इनपुट किया है इसकी वो कभी बात नहीं करते, या तो उन्हें इन चीजों का ज्ञान नहीं है या वो हिंदुस्तान का हमेशा बुरा ही सोचना चाहते हैं’

हरियाणा विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले कई  विधायकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर विज ने कि, ‘पहले टेस्ट करवाने की कवायद ठीक ही रही, क्योंकि अगर कोरोना पॉजिटिव विधायक हाउस में बैठते, तो सारे हाउस के लिए खतरा बना रहता’

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular