बोर्ड कक्षाओं के बेहतर रिजल्ट को लेकर सरकार गंभीर नजर आ रही है. फरीदाबाद में दसवीं कक्षा का रिजल्ट बेहतर आए इसके लिए अब जिले के डीसी यशपाल यादव व सभी एचसीएस अधिकारी सरकारी स्कूल के छात्रों को पढ़ाएंगे ताकि गिरते शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सके. इसी के चलते आज अजरौंदा गांव के सरकारी स्कूल में डीसी यशपाल यादव ने विजिट कर बच्चों को मोटिवेट किया. इस अवसर पर डीसी यादव ने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट बेहतर हो सके. इसके लिए हम हर तरह से प्रयास कर रहे हैं. जिन टीचरों से वहां पर बात हुई, वह भी मोटिवेटेड हैं जो भी प्रशासनिक अधिकारी स्कूल में विजिट पर जाएंगे वह बच्चों को पढ़ाएंगे. जिससे बच्चों के रिजल्ट में काफी सुधार होगा.