Sunday, November 24, 2024
Homeরাজ্যUPSC टॉपर से मिले सीएम, बोले-टैलेंट सिर्फ शहरों में नहीं गांवों में...

UPSC टॉपर से मिले सीएम, बोले-टैलेंट सिर्फ शहरों में नहीं गांवों में भी है

दिल्ली/दीपक शर्मा: यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में टॉप करने वाले हरियाणा के प्रदीप मलिक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की, दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में ये मुलाकात हुई, इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यूपीएससी की परीक्षा टॉप करने पर प्रदीप मलिक को बधाई दी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदीप मलिक ने सोनीपत ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है, उन्होंने कहा कि हमारे देश का युवा प्रतिभावान है केवल अवसर मिलने की आवश्यकता है वो कोई भी अचीवमेंट कर सकता है, देश में अब ऐसा वातावरण बना है जिसमे युवाओं को पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं।

सीएम ने कहा कि देश अब आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ने लगा है, हमारे युवा शॉर्टकट की बजाए योग्यता से आगे बढ़े तो देश भी आगे बढ़ेगा, उन्होंने कहा कि प्रदीप अपनी योग्यता से आगे आए हैं इनसे हमारे युवाओ को प्रेरणा मिलेगी, सीएम ने कहा कि प्रदीप इस बात का उदाहरण भी है कि टैलेंट सिर्फ शहरों में ही नहीं गांवों में भी है।

यूपीएससी टॉपर प्रदीप मलिक ने कहा कि यूपीएससी में मुझसे पहला प्रश्न हरियाणा में एडमिनिस्ट्रेशन की स्तिथि को लेकर पूछा गया, उन्होंने कहा कि एडमिनिस्ट्रेशन में हरियाणा पूरे देश में टॉप पर है, ईज आफ डूइंग में हरियाणा सबसे आगे रहा, गुड गवर्नेंस में हरियाणा टॉप पांच में रहा, प्रदीप ने कहा कि मेरे इंटरव्यू के दौरान हरियाणा की योजनाओं की जानकारी से मुझे काफी सहायता मिली

SHARE
RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular