भिवानीः रविवार को सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा भिवानी पहुंची. जहां सीएम का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं सीएम ने सोमवार सुबह भिवानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों के लिए बड़ी घोषणा की. सीएम ने करीब पांच हजार करोड़ के किसानों को पैकेज दिया हैं. सीएम ने किसानों के लिए वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम लागू की. जिससे अब किसानों को ब्याज और पेनल्टी में राहत मिलेगी.
भिवानी को सीएम मनोहर लाल ने दी करोड़ों की सौगात-
- भिवानी को मिली करीब 126 करोड़ रुपये की सौगात
- बिजली, पानी, सड़क और जनसुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं के किए उद्घाटन और शिलान्यास
- 11 करोड़ रुपये से बने सब स्टेशनों के उद्घाटन हुए
- 18 करोड़ से बनने वाले सब स्टेशनों का शिलान्यास किया
- 11 करोड़ रुपये से बने महिला थाना, लोहारू थाना, सीआईए थाना और डीएवी स्कूल का किया उद्घाटन
- लघु सचिवालय में साढे तीन करोड़ रुपये की लागत से बने सरल केन्द्र का किया उद्घाटन
- सैक्टर-13 के सामने 5 करोड़ 67 लाख रूपये से बनने वाले लड़कियों के स्कूल का शिलान्यास
- 36 करोड़ से तोशाम बाईपास और 24 करोड़ से बनने वाली तोशाम-भिवानी सड़क का शिलान्यास
- 20 करोड़ 26 लाख रुपये से सुन्दर नहर के जिर्णोंद्धार का किया शिलान्यास
- 6 करोड़ रुपये की लागत झांवरी-मीरान-सिवानी सड़क की मरम्मत के कार्य का भी किया शिलान्यास
- सैक्टर 21 और 26 में 16 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भी किया शिलान्यास