चंडीगढ़/विपिन परमार
कोरोना काल में पहली बार हरियाणा विधानसभा चलेगी. इसके लिए व्यापक तौर पर तैयारी भी की गई है. इस बार विधानसभा में ना तो दर्शकों को आने की इजाजत है और ना ही पत्रकारों को. विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों की पालना की जाएगी और सोशल डिस्टैंसिंग को बनाए रखकर सदन का संचालन किया जाएगा. हरियाणा निवास में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए विधायकों को अलग-अलग बैठाने की व्यवस्था की गई है. पहले से तय शेड्यूल के हिसाब से मॉनसून सत्र की शुरुआत बुधवार दोपहर दो बजे से होगी. और 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी.
हालांकि अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के कोरोना संक्रमित होने के बाद सत्र की अवधि को लेकर संशय भी है. विपक्ष सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग पहले से ही करता आ रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने फिलहाल विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा को जिम्मेदारी सौंपी है.
सत्र शुरू होने से ठीक 24 घंटे पहले रणबीर सिंह गंगवा ने पत्रकारवार्ता की. उन्होंने बताया कि सत्र की अवधि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी तय करेगी.
विधानसभा में आने के लिए कोरोना रिपोर्ट जरूरी, स्पीकर ने जारी किये गाइडलाइंस
रणबीर गंगवा ने और क्या कहा ?
- विधायकों ने 187 प्रश्न दिये, लकी ड्रॉ के जरिए प्रश्नों का चयन किया गया
- 30 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी मिले, 2 मंजूर, बाकि विचार के लिए पेंडिंग
- सभी 90 विधायकों का कोरोना टेस्ट हुआ, 6 विधायक पॉजिटिव आए
- संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विधानसभा परिसर को बार-बार सेनिटाइज किया गया
- मीडिया के लिए हरियाणा निवास में व्यवस्था की गई