Saturday, November 23, 2024
Homeরাজ্যहुड्डा के निशाने पर सरकार

हुड्डा के निशाने पर सरकार

चंडीगढ़/विपिन परमार/डेस्क: पूर्व सीएम और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा, हुड्डा ने विशाल हरियाणा वाले मुद्दे पर अनिल विज का पलटवार किया और प्रदेश सरकार को हर मुद्दे पर घेरा,  हुड्डा ने कहा कि जनवरी से कांग्रेस की मेंबरशिप ड्राइव शुरू होगी।

हुड्डा ने विशाल हरियाणा का जिक्र किया तो प्रदेश की राजनीति ने भी विशाल रूप ले लिया बीजेपी ने आरोप लगाया कि हुड्डा ने चंडीगढ़ पर हरियाणा के दावे को छोड़ दिया, अनिल विज ने हुड्डा को इस मामले पर घेरा तो हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल विज का भी पलटवार किया। हुड्डा ने कहा, ‘ मैंने चंडीगढ़ पर हक नहीं छोड़ा मैंने विशाल हरियाणा के तौर पर दिल्ली राजधानी होने की बात कही, चंडीगढ़ शाह कमीशन में हमें हक मिला उसे कभी नही छोड़ेंगे। अनिल विज ने 2014 में मंत्री बनने के बाद अपना हक चंडीगड़ पर छोड़ दिया वह अम्बाला में रहे हैं’ ।

 

जेजेपी बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा कि कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ा, उन्होंने कहा कि क्या यह भाजपा और जजपा बताएंगे कि अगला चुनाव एक साथ लड़ेंगे की नहीं।उन्होंने कहा कि अभी तक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर कोई बात नहीं की ना ही कोई जानकारी दी गयी

बीजेपी के मंथन पर कटाक्ष करते हुए हुड्डा ने कहा, ‘बीजेपी एक महीने से हार का कारण ढूंढ रही है, इनको हार का कारण मैं  बता देता हूं 2014 कि घोषणाओं को पूरा ना करना इनकी हार कारण रही ‘

हुड्डा ने कहा कि मीडिया में ही 75 पार दिखा कर यहां तक इन्हें पहुंचाया वरना ये 15 पार नहीं होते…उन्होंने कहा कि ये अभी भी नहीं सुधरे तो इनकी हालत 2014 से पहले वाली हो जाएगी

हुड्डा ने कहा कि धान खरीद घोटाला हुआ लेकिन क्लीन चिट दे दी कि घोटाला नहीं हुआ इसकी सीबीआई जांच होगी तो सब साफ हो जाएगा

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि माइनिंग का घोटाला आज अखबार की सुर्खियां बना हुआ है माइनिंग की वजह से यमुना का रास्ता ही बदल गया , यमुना के आस पास के इलाके के किसानों की जमीनों का जमीनी जलस्तर निम्न स्तर पर पहुंच गया

हुड्डा ने कहा कि प्रदूषण का दोष किसानों पर  डाला जा रहा है यह गलत है , पराली कि वजह से एक स्तर तक प्रदूषण होता है पर किसानों को व्यवस्था तो दे सरकार पराली को डिस्पोज करने की

हुड्डा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कितने किसानों को 100 रुपए दिए गए सरकार बताए , गैर बासमती की पैदावार हरियाणा में बहुत कम है ऐसे में किसानों को कैसे सहूलियत दी गयी

हुड्डा ने कहा कि गन्ने की कीमत 375 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाना चाहिए यह मेरी मांग है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजनी की पहली किस्ती तो मिली उसके बाद कोई किस्त नही मिली सीएम ने भी कहा की 6000 देंगे उसपर सरकार कब काम करना शुरू करेगी

पूर्व सीएम ने कहा कि बेरोजगारी और क्राइम में हरियाणा आज नंबर वन हो गया। जेईई की रिक्रूटमेंट में आर्थिक आधार पर 5 नंबर की छूट बाहरी छात्रों को भी दी जा रही जो गलत है इसे सिर्फ हरियाणा के बच्चों के लिए रखना चाहिए। केएमपी पर 1 साल में 300 लोगों की जान एक्सीडेंट से गई है उस रोड को सरकार को तुरंत दुरुस्त करना चाहिए

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाब एमएलए द्वारा सोनिया गांधी को सुरक्षा दिए जाने के सवाल पर कहा कि हमारा ऐसा अभी कोई विचार नहीं है, कोई बैठक होगी तो विचार करेंगे। लेकिन सोनिया गांधी की जो सुरक्षा हटाई गई है वो गलत है।

SHARE
RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular