Friday, November 8, 2024
Homeরাজ্যजींद से अमित शाह की हुंकार : अबकी बार 75 पार, मनोहर...

जींद से अमित शाह की हुंकार : अबकी बार 75 पार, मनोहर सरकार

जींद। एकलव्य स्टेडियम में आयोजित गृह मंत्री अमित शाह की आस्था रैली में सीएम मनोहर लाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला समेत कई पार्टी के कई दिग्गज नेता पहुंचे। अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि वो जब-जब हरियाणा आए उन्हें हरियाणावासियों ने बहुत प्यार दिया। अमित शाह को उनके वजन से ज्यादा 1 क्विंटल सदस्यता फॉर्म भेंट किए गए।

सीएम मनोहर लाल का संबोधन

  • कश्मीर को अखण्ड बनाने के लिए धारा 370 और आर्टिकल 35A खत्म किया।
  • उस समय विधानसभा में हमने गृह मंत्री और मोदी दोनों को सर्वसम्मति से धन्यवाद दिया।
  • आज से 5 साल पहले भी हमने हरियाणा में बहुमत की सरकार बनाई थी।
  • हरियाणा सरकार ने वादे से ज्यादा काम किया था।
  • हरियाणा के लिए एक लक्ष्य तय किया है वो है 75 पार।
  • हमने पंचायत चुनाव जीता, जींद का उपचुनाव जीता, मेयर का चुनाव जीता, कांग्रेस की हवा खराब हो चुकी है।
  • एक साफ-सुथरी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे।
  • युवाओं को रोजगार मुहैया कराएंगे।
  • बीजेपी में सबके लिए द्वार खुले हैं, जो आ गए हैं, वो भारतीय जनता पार्टी के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।

 

गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन

  • सरदार पटेल ने अखंड भारत का जो सपना देखा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे पूरा किया है।
  • अखंड भारत में धारा 370 एक बड़ा विघ्न थी जो जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी राज्यों से अलग करती थी।
  • पिछली सरकारों ने वोट बैंक के लालच में 72 साल तक धारा 370 नहीं हटाई।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र 75 दिन में बिना वोट बैंक का लालच किए इसे हटा दिया।
  • अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लेह लद्दाख के विकास का रोड़ा हट गया है। अब पूरा क्षेत्र विकास के रास्ते पर चलेगा तथा आतंकवाद से मुक्ति मिलेगी।
  • धारा 370 और 35ए अब इतिहास बन गया है।
  • चीफ आफ डिफेंस स्टाफ की घोषणा से दुश्मन के दांत खट्टे करने में मदद मिलेगी।
  • तीनों सेनाएं वज्र बंद कर काम करेंगे।
  • अनुच्छेद 370 और 35ए को लेकर कांग्रेस पर बरसे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह।
  • केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जो काम विपक्षी सरकारें 72 साल में नहीं कर सकीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 दिन में कर दिखाया।
  • पीएम ने 75 दिन में उतना काम कर दिया है जितना कि दूसरी सरकारें पांच साल में भी नहीं कर पाती।
  • शाह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दिए पूरे नंबर।
  • सीएम की अगुवाई में होंगे विधानसभा चुनाव।
  • अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पीठ थपथपाई।
  • अमित शाह ने मनोहर लाल के 5 साल के कार्यों पर मुहर लगाई।
  • अमित शाह ने कहा कि अगले चुनाव में 75 सीटें चाहिए।
  • मैंने जब भी हरियाणा के लोगों से झोली फैलाकर मांगा है तभी उन्होंने मेरी झोली कमल के फूलों से भर दी।
  • उन्होंने हुड्डा और चौटाला को खुले मंच से चुनौती दी और कहा कि वह विकास के लिए खर्च पैसों का हिसाब किताब और आंकड़े लेकर जनता के बीच जाएं। हमारे मुख्यमंत्री उनसे बहस करने को तैयार है।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और चौटाला सरकारों पर उठाए सवाल।
  • पूर्व सरकारों में जमीन के व्यापार के लिए जाना जाता था हरियाणा, बिल्डरों के हाथ में कठपुतलियां बनकर खेलती थी सरकारें।
  • नौकरियां व्यवसाय थीं, परंतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने भ्रष्टाचार को भूतकाल बना दिया है।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा से सभी लालों के जाने के बाद हमारा लाल आया है।
  • जातिवाद से ग्रस्‍त हरियाणा में अब खत्‍म हो चुका जातिवाद। जाति के आधार पर नहीं मिलती नौकरियों और न जाति के आधार पर विकास।
  • तबादलों में पारदर्शिता से मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने जनता को दी भारी राहत। लिंगानुपात में सुधार हो या ऑनलाइन तबादले या आशा वर्करों और आंगनबाडी वर्करों के मानदेय में इजाफा, मनोहर सरकार ने शानदार काम किया है।
  • हुड़़डा की सरकार में जहां 13वें वित्‍त आयोग ने हरियाणा को सिर्फ 22 हजार करोड़ रुपये दिए थे। वहीं मनोहर की सरकार के बेहतरीन काम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 58 हजार करोड़ रुपये 14वें वित्‍त आयोग से हरियाणा को दिलवाए।
SHARE
RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular