Thursday, November 21, 2024
Homeদেশराजस्थान के विधायकों की तलाश में आई टीम को होटल में एंट्री...

राजस्थान के विधायकों की तलाश में आई टीम को होटल में एंट्री नहीं

नूंह/कासिम खान

शुक्रवार को बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब और आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायक विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा के रुके होने की खबर के बाद एसीबी की टीम इन होटलों में दोनों विधायकों से समन तामील कराने के लिए पहुंची। एसीबी की टीम डीएसपी अलवर सालेह मोहम्मद की अगुवाई में दोपहर करीब 1 बजे पहुंची। बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब प्रबंधन ने एसीबी की टीम को होटल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया , लेकिन एसीबी की टीम ने होटल प्रबंधन से विधायकों के नहीं होने या फिर अंदर जाने के लिए लिखित में मांगा।

तकरीबन 1 घंटे तक टीम कंट्री क्लब के मुख्य द्वार पर खड़ी रही, जिसके बाद टीम को लिखित में  दिया गया कि उनके यहां विश्वेंद्र सिंह एवं भंवर लाल शर्मा नाम के कोई विधायक नहीं रुके हुए हैं। खबर यह भी मिल रही है कि इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो राजस्थान की टीम आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में भी गई थी , जहां से भी उन्हें लिखित में जवाब मिला है कि उनके यहां यह विधायक नहीं हैं । जिनको एसीबी ने सम्मन तामिल कराना है।

बता दें कि दोनों विधायकों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने मुकदमा दर्ज किया हुआ है। जिसमें सम्मन देने के लिए टीम शुक्रवार को नूह जिले के पाड़ा हसनपुर गांव की भूमि में बने कंट्री क्लब तथा सराय गांव की भूमि में बने आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में टीम दोपहर के समय आई थी। लेकिन जिस तरह एसओजी की टीम को अंदर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था । ठीक उसी तरह एसीबी की टीम को भी होटल के अंदर प्रवेश नहीं मिला।

SHARE
RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular