चंडीगढ़। हरियाणा के पशुपालन एवं डेरी मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ की प्रदेश में दुग्ध उत्पादकता बढ़ाने और पशुधन नस्ल सुधार के विजन को आगे बढ़ाने के लिये एक एप लॉन्च किया. धनखड़ ने बताया कि ‘हर पशु का ध्यान’ नाम से एक मोबाइल एप तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस एप पर विभाग की 52 सेवाओं की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी.
उन्होंने कहा पशुओं की नस्ल सुधार के लिए उनका पंजीकरण एवं प्रमाणीकरण करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. उन्होंने बताया कि अच्छी नस्ल के सांड और भैंस उपलब्ध हों इस और ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दूध को बढ़ाने के लिए चार मुख्य बिंदूओं पर फोकस किया जाएगा. जिनमें अनुवांशिक, अच्छा पशु चारा, पशु घरों का नियंत्रित वातावरण और नवीनतम तकनीक से गर्भाधान शामिल हैं.