Saturday, September 23, 2023
Homeদেশदंगल गर्ल गीता फोगाट ने दिया बेटे को जन्म, बबीता बोलीं बधाई...

दंगल गर्ल गीता फोगाट ने दिया बेटे को जन्म, बबीता बोलीं बधाई हो

महिला रेसलर और कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 में गोल्ड मेडल विजेता गीता फोगाट मां बन गई हैं. मंगलवार को गीता फोगाट ने बेटे को जन्म दिया. बेटे की तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की. सोशल मीडिया पर उनको ढेर सारी बधाईयां मिली हैं. इस मौके पर गीता फोगाट ने ट्वीट किया

गीता फोगाट ने लिखा है बेटा तुम्हारा स्वागत है. हम अब प्यार में हैं. गीता फोगाट ने लिखा कि अपने बच्चे को जन्म देने के अनुभव को बयां नहीं किया जा सकता

उनकी बहन और दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने भी बच्चे के जन्म पर अपनी बहन को बधाई दी है. बता दें कि गीता फोगाट की शादी रेसलर पवन कुमार से 2016 में हुई थी.

RELATED ARTICLES
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it

Most Popular