चंडीगढ़/ब्यूरो रिपोर्ट: हरियाणा में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शुक्रवार को 40000 के पार कर गया, ताजा मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 40054 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
हालांकि हरियाणा में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है, प्रदेश का रिकवरी रेट इस वक्त 83.50 प्रतिशत है, शुक्रवार को आए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 751 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में 804 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं, कुल 33444 लोग अब तक कोरोना को प्रदेश में हरा चुके हैं। लेकिन प्रदेश में रोजाना मौतों का आंकड़ा भी चिंता का विषय बना हुआ है, ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है, जबकि प्रदेश में अबतक 467 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।प्रदेश में इस वक्त 6143 लोग कोरोना से बीमार हैं, यानी एक्टिव हैं।
हर जिले का कोरोना रिपोर्ट जानिए