अनिल विज ने पानीपत में जनता पर हुए लाठीचार्ज पर भी संज्ञान लिया. पानीपत पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की। विज के मांगने पर पानीपत के डीएसपी और इंस्पैक्टर रैंक के अधिकारी खुद रिपोर्ट लेकर विज के निवास स्थान पर पहुंचे. हालांकि उनकी रिपोर्ट से अनिल विज खुश नहीं दिखाई दिये. विज ने करनाल एसपी मामले की जांच सौंपी है. साथ ही भरोसा दिलाया है कि मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।
वीरवार दोपहर पानीपत में पुलिस ने प्रदर्शन कर रही भीड़ पर लाठीचार्ज किया था. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया था. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोट आई है.
गांव बिंझौल गांव में 22 दिन पहले तीन बच्चो की मौत के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए लघु सचिवालय के सामने करीब एक घंटे तक जाम लगाया था. जिसे खुलवाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था..
मामले की गंभीरता को देखते हुए इंद्री से बीजेपी विधायक रामकुमार कश्यप ने पानीपत पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की निंदा की और न्याय मिलने तक शांति से नहीं बैठने की बात कही. उन्होंने तो इस्तीफा देने तक की भी बात कही है.
प्रदर्शन करने वाले 6-7 लड़के अभी भी थाने में हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस थाने में भी उनसे अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है. विधायक रामकुमार कश्यप ने गुस्से में कहा कि ‘हम चंडीगढ़ विधानसभा और दिल्ली का भी घेराव कर सकते हैं. हम सोये हुए हैं. हमें मत जगाओ. अगर हम जाग गए तो मुश्किल हो जाएगी।’