हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इसी क्रम में दल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है। या यूं कहें कि बीजेपी के कुनबे के बढ़ने का सिलसिला जारी है। 12 अगस्त को दंगल गर्ल बबीता फोगाट और पिता महावीर फोगाट ने जेजेपी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। आपको बता दें महावीर फोगाट खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष थे।
महावीर और बबीता फोगाट ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा ज्वाइन की। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन भी मौजूद रहे।
कौन हैं महावीर फोगाट ?
- द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच हैं महावीर फोगाट
- इंटरनेशनल लेवल की रेसलर गीता-बबीता के पिता हैं महावीर
- हरियाणा के छोटे से गांव बलाली में रहने के बावजूद बेटियों को इंटरनेशनल रेसलर बनाया
- जेजेपी में खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष थे महावीर फोगाट
कौन हैं बबीता फोगाट ?
- भारतीय महिला पहलवान हैं बबीता फोगाट
- कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में बबीता कुमारी ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था
- दंगल गर्ल के नाम से देश में फेमस हैं बबीता
- बबीता इससे पहले जेजेपी के लिए प्रचार कर चुकी हैं
- बबीता ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है
हरियाणा की दंगल फैमली के दो सदस्यों को बीजेपी में शामिल करवाने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उऩ्होंने दोनों का स्वागत करते हुए कहा कि राजनीति में आने के बाद बबीता देश के लिए खेलों में रहेगी। बबीता ने हमारे देश का नाम विश्व मे रोशन किया और आगे भी खेलों में प्रयासरत रहें। यही हम उम्मीद करते हैं। वहीं बबीता फोगाट और महावीर फोगाट ने भी बीजेपी में शामिल होने के बाद अपनी खुशी जाहिर की।
आपको बता दें बबीता फोगाट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी सरकार की तारीफ भी की थी। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के एक भाषण को भी रिट्वीट किया था। वहीं महावीर फोगाट ने भी जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल- 370 हटाने के बीजेपी के फैसले को ऐतिहासिक बताया।